Pages

Sunday, December 18, 2016

Google adsense क्या है

Google adsense क्या है 

Google adsense दुनिया का सबसे बड़ा ads network website है और ये पैसे भी ज़यादा देता है ! अगर आप का google adsense acount एक बार एप्रूव हो जाये तो google adsense आप को code के रूप में विज्ञापन देगा जिसको आप अपने blog पर कहीं भी लगा सकते हैं ! google adsense के विज्ञापन द्वारा कमाई दो तरीके से होती है ! पहला ,आप के ब्लॉग(blog) पर कितने लोग आयें और दूसरा ,आप के blog पर लगे ads को कितनी बार click किया गया है ! Google adsense के लिए apply करने से पहले आप के ब्लॉग पर कम से कम 25 से 30 अच्छे post होने चाहिए जिनमे कम से कम 600 शब्द हों ! ऐसे पोस्ट(post) होने चाहिए जिनसे लोगों को लाभ हो ,या लोग कुछ सिख सके उस पोस्ट(post) को पढ़ के ! blogger blog पर किसी तरह का कोई अश्लील सामग्री न हो ! कोई भी post कही से copy - pest किया गया नहीं हो ! और सबसे महत्वपूर्ण बात आप के blog पर ट्राफिक हो !